गढ़वा: गढ़वा शहर के पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे 22 लाख के गहने, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे बाजार में आग बुझाने के लिए भीड़ लग गई। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड और शहरवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
जिस दुकान में आग लगी वह घनी आबादी के बीच थी। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं 22 लाख के गहने समेत लाखों के सामान जल जाने से दुकानदार पूरी तरह से सदमें में है।