झारखंड में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे है. झारखंड में पहले तो तीन मरीज गुरुवार को मिले थे, लेकिन देर रात को गोड्डा का एक संदिग्ध मरीज भी पोजिटिव पाया गया जबकि पहले तीन मरीज रांची में पाये गये थे. इस बीच रांची के रिम्स स्थित माइक्रो बायोलॉजी विभाग के लैब टेक्निशियन ही कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है. जो लोग लैब में टेस्टिंग करते है, उसका भी सैंपल की जांच करायी गयी थी, जिसमें वह भी कोरोना पोजिटिव पाया गया. वैसे गुरुवार को तीन नये केस पोजिटिव आये थे, जिसमें से एक रिम्स का लैब टेक्निशियन ही है.
झारखंड में फिर मिला कोरोना पोजिटिव का मरीज, संख्या 111 तक
Previous Articleमजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेन चलाने पर विचार कर रही सरकार
Next Article अखिलेश सिंह गिरोह पर हमला करने वाले पकड़ें गए !