जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने की सूचना मिली है. बताया जाता है कि पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्यों पर गोली चलाकर भागने वाले कुख्यात सुधीर दुबे गैंग के कई सदस्य को पकड़ लिया है. बताया जाता है कि पुलिस देर रात को पकड़ने के बाद से लगातार पूछताछ कर रही है और उससे हथियार को जब्त करने का प्रयास कर रही है. हालांकि, जमशेदपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि अब तक नहीं की है कि उनकी गिरफ्तारी हुई है. वैसे सूत्र बता रहे है कि पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसकी घोषणा और प्रेस ब्रीफिंग शुक्रवार को संभव है. बताया जाता है कि कुख्यात सुधीर दुबे और उसके गिरोह के सदस्य गोलियां चलाने के बाद पोटका के पास कोवाली थाना क्षेत्र में जा रहे थे कि चेकिंग के दौरान ही वे लोग पकड़े गये. बताया जाता है कि गोली चलाकर भागने के दौरान वे लोग दूसरे रास्ते की तलाश करते हुए मेन रोड पर आ गये थे और उनको पकड़ लिया गया था. वैसे पकड़े जाने की कोई पुष्टि अब तक प पुलिस द्वारा नहीं की गयी है. बताया जाता है कि कोवाली में सुधीर दुबे ने अपना क्रशर प्लांट लगाया है और करीब एक करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है. रंगदारी की रकम को इसी प्लांट में उसने लगाया है, जहां पहले से ही अपराधियों का एक गिरोह पहुंच गया था. वहां भी पुलिस ने पहुंचकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. कौन लोग गिरफ्तार हुए, कितने लोग गिरफ्तार हुए है, इसके बारे में कोई जानकारी अब तक पुख्ता तौर पर नहीं मिली है.

बता दें कि बुधवार की रात करीब 11 बजे जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित नीतिबाग कॉलोनी के पास अखिलेश सिंह गिरोह के सात लोगों पर गोलियां चलायी गयी थी. अखिलेश गिरोह से अलग हटकर गिरोह बनाने वाले सुधीर दुबे ने यह फायरिंग की थी, जिसमें अखिलेश सिंह गिरोह का मुख्य शूटर कंहैया सिंह, कंहैया सिंह का भाई सोमनाथ सिंह, उसका भतीजा अंशु चौहान, आशीष तिवारी, विक्रम मिश्रा और राजकुमार मंडल घायल हो गया था. सबको गोलियां लगी है. जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. कंहैया द्वारा दायर पुलिस को दिये गये बयान में यह बताया गया है कि वे लोग भुइयांडीह में ही थे कि अचानक से सुधीर दुबे गैंग के बबलू राय का उसके पास फोन आया. बबलू राय ने कहा कि वे लोग कल्लू राय उर्फ राजेश के नीतिबाग कॉलोनी स्थित ऑफिस आये. पुराने विवाद को लेकर समझौता करने की बात कही गयी. जैसे ही वे लोग नीतिबाग कॉलोनी पहुचे, वैसे ही सफेद स्कार्पियो का दरवाजा खोलते ही सुधीर दुबे, राजेश उर्फ कल्लू राय, राजा दुबे, सूरज यादव, राजीव राय ने गोलियां चला दी, जिसमें सारे लोग बाल-बाल बच पाये.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version