रांची : झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यह कहा है कि अब बालू को लेकर किसी तरह का कोई टैक्स या रायल्टी नहीं लगेगा. सबको मुफ्त में बालू मिलेगा. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है. श्री सोरेन एक निजी टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी और कहा कि सरकार बालू से पैसा कमाना नहीं चाहती है. चूंकि, हर गरीब को बालू की जरूरत है. मध्यम वर्ग तक बालू का इस्तेमाल करता है और बालू का इस्तेमाल होगा तो मजदूरों को भी रोजी रोजगार मिलेगा, इस कारण यह फैसला लिया गया है कि बालू को मुफ्त किया जायेगा. आपको बता दें कि खनन विभाग भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहुत जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगातार बालू को लेकर राशि ली जा रही थी, जिससे आम लोग परेशान थे और इसके माध्यम से कालाबाजारी हो रही थी, जिसको रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों का राशन लूटने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करायी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरीबों को सरकारी राशन की दुकान से कम माप देने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके तहत राज्यभर में करीब 5 हजार सरकारी राशन दुकानदार (पीडीएस डीलर) के दुकानों में छापामारी की है. इस छापामारी में यह पाया गया है कि बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की लूटमार की जा रही थी. इसके अलावा यह भी पाया गया कि जरूरतमंदों को राशन तक नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद राज्य सरकार ने एक साथ 500 पीडीएस दुकानदारों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 25 पीडीएस डीलरों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. ऐसे 42 पीडीएस डीलरों के खिलाफ एफआइआर भी दायर किया गया है.