राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस की तारीफ की है. श्री सोरेन ने कहा है कि नक्सल प्रभावित चाईबासा के गुदड़ी स्थित बुरुगुलीकेरा कैंप में पदस्थापित जिला बल और झारखंड जगुआर के जवानों द्वारा लगातार विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मेहनत कर रहे है, जो सम्मान के लायक का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने बुरुगुलीकेरा कैंप में गर्भवती महिला को न्याय देते हुए उनका सुरक्षित प्रसव कराने के लिए खुद से अस्पताल ले गये है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीसी जमशेदपुर ने बहरागोड़ा प्रखंड के महुलडांगरी गांव में छत्तीसगढ़ के रायपुर से ओड़िशा होते हुए पहुंचे लोगों को क्वारंटाइन कराया है. उनका पहले स्वास्थ्य की जांच होगी, जिसके बाद उनको वापस भेजा जायेगा.