बिहार के बाहर रह रहे मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू है। इसके लिए जगह-जगह से ट्रेन चलाई जा रही है। ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको देखकर हर किसी का दिल पसीज सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है कटिहार रेलवे स्टेशन का, जहां बिस्किट के बंटवारे को लेकर मजदूरों में हाथपाई शुरू हो गई। बुधवार देर शाम ट्रेन नंबर 04014 प्रवासी श्रमिकों को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोजन का प्रबंध किया था, लेकिन इसे लेकर यात्री आपस में उलझ पड़े।
कटिहार रेलवे स्टेशन पर खाने के लिए प्रवासी श्रमिकों के बीच हाथापाई और छीना झपटी की स्थिति बन गई।
श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए कटिहार रेल प्रशासन ने बोरा भरकर भोजन के पैकेट्स मंगवाए थे। लेकिन खाने को लेकर यात्रियों के बीच लूट मच गई। यहां तक कि कई यात्री पैकेट लेकर ट्रेन की खिड़की से अंदर जाते भी नजर आए।
मजदूरों का यह पूरा हंगामा कटिहार के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर काफी देर तक चलता रहा।
कई भूखे प्रवासी श्रमिक लंबी यात्रा के बाद इस दौरान परेशान भी नजर आए। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। इस घटना के वीडियो को देखकर शायद आप भी यह सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि प्रशासन की तरफ से कटिहार में किस स्तर की बदइंतजामी की गई है। वहीं, एक यात्री ने कहा कि हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई सुविधा यहां पर नहीं है।