कोडरमा। गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा जंक्शन के पास बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। मालगाड़ी के गार्ड बोगी का पहिया पटरी से उतर गया और मालगाड़ी वहीं रुक गई। हादसा लूप लाइन में हुआ, ऐसे में रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन जारी है। यों भी लॉक डाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बहुत कम हो रहा है। मालगाड़ी के अलावा स्पेशल यात्री ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। इधर मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर जाने के बाद गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत वैन कोडरमा पहुंचा। रेलवे पदाधिकारी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे और लगभग चार घंटे बाद इसे ठीक किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version