दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यामराच गांव में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर है. पुलिस, आर्मी की 34आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पूरे इलाके को घेर कर जब सर्च ऑपरेशन कर रही थी तभी मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बल जब संदिग्ध जगह पर पहुंचे तो वहां छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की.