भारतीय सेना बड़ा बदलाव करते हुए तीन साल के लिए कर्तव्‍य का प्रवास (टूर ऑफ ड्यूटी) के लिए आम नागरिकों को अपनी रैंक में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है। प्रस्ताव के बारे में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है।

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि एक प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है, जिसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल के टूर ऑफ ड्यूटी की अनुमति दी जाएगी।

प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। यह प्रस्ताव भारतीय सेना की ओर से देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयासों का हिस्सा है। वर्तमान में जो सबसे छोटा कार्यकाल है, वह शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 10 साल का है।

सूत्रों ने कहा कि युवाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए बल के शीर्ष अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। कई ऐसे युवक जो किन्‍ही कारणों से सेना में नहीं शामिल हो पाए, उन्‍हें सेना की ओर से मौका दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version