श्रीनगर. कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी जहूर वानी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह ठिकाना सुरंगनुमा था। यहां से हथियारों के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि वानी आतंकियों को सामान और लॉजिस्टिक मुहैया कराता था।