हैदराबाद में अचानक तेंदुए का हमला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सड़क के बीचों-बीच आराम करता तेंदुआ अचानक ट्रक चालक और हेल्पर पर झपटने की कोशिश करने लगा। उसने क्लीनर का पैर भी पकड़ लिया मगर तभी आधा दर्जन गली के कुत्तों ने तेंदुए को घेर लिया और उसे खदेड़ दिया। हालांकि तेंदुए के हमले का सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

लॉक डाउन में एक के बाद एक जंगली जानवरों के सड़कों पर निकलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है।

कभी नोएडा के व्यस्त चौराहों पर नील गाय, कहीं हिरण तो कहीं बाकी जंगली जानवरों के सड़क पर आने के बदस्तूर सिलसिले ने कुदरत को खिलखिलाने का मौका दिया है। मगर हर बार ये नजारा इतना खूबसूरत नहीं होता। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर एक तेंदुए के हमले का शिकार बन गए। तेंदुआ आराम से सड़क पर बैठकर आराम कर रहा था। इंसानों की मौजूदगी देखकर तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों ने किसी तरह ट्रक में चढ़कर अपनी जान बचाई। फिर भी हेल्पर के पैर में तेंदुआ अपने दांत गड़ाने में सफल रहा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version