आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। उत्पाद सचिव विनय चौबे ने मंगलवार को साफ किया कि बुधवार से राज्य में शराब की दुकानें खुल जायेंगी। लोग अपनी सुविधानुसार दुकान से आॅनलाइन भी आॅर्डर कर सकते हैं। वहीं लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही इ-टोकन लिया जा सकता है। इसके लिए  https://jhexcisetoken.nic.in/excisetoken/

पर जाकर इ-टोकन लेना होगा। होम डिलीवरी के लिए जोमैटो और स्विगी पर आर्डर कर सकते हैं। उत्पाद सचिव ने बताया कि शराब अब एमआरपी पर नहीं मिलेगी। राज्य के राजस्व के बढ़ाने के लिए कस्टमर को शराब के लिए एमआरपी से 20-22 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। सुविधानुसार दुकान एवं टाइम स्लॉट का चयन कर इ-टोकन प्राप्त करें। यह टोकन लंबी लाइन से बचाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए है। एक मोबाइल संख्या से एक दिन में सिर्फ एक टोकन निर्गत कराया जा सकता है। टोकन प्राप्त करने के लिए जिले के किसी दुकान एवं क्रय के लिए सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच किसी एक घंटे के स्लॉट का चयन कर सकते हैं।

प्रतिदिन के स्लॉट एक दिन पहले से आवेदन के लिए उपलब्ध होंगे। किसी भी स्लॉट के शुरू होने से पहले तक उस स्लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि आप मोबाइल का उपयोग कर आवेदन कर रहे हैं, तो टोकन आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जायेगा। यदि आप डेस्क टॉप कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप टोकन का प्रिंट आउट ले कर जा सकते हैं। टोकन का विवरण आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। टोकन के लिए आवेदन के दौरान आपको किसी एक मान्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version