मौलाना साद मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के रडार पर 125 ऐसे संदिग्ध बैंक एकाउंट हैं, जिनमें जमात मुख्यालय के अकाउंट सहित साद के करीबी नेटवर्क के 11 अकाउंट से लेन-देन हुआ है। दरअसल, अबतक की तफ्तीश में जमात मुख्यालय के अकाउंट, मौलाना साद, उनके बेटों, पदाधिकारियों व करीबी नेटवर्क के 11 बैंक अकाउंट से हुए लेन-देन की जांच की जा रही है।

इस दौरान इस अकाउंट से करीब 125 अकाउंट में लेन-देन की बात सामने आ रही है। जांच के दौरान यह पता चला है कि ये वो बैंक अकाउंट हैं जिनसे जनवरी से मार्च के महीने के बीच रकम भेजी गई है और कुछ में आई भी है। इसकी जांच की जा रही है कि ये रकम किस मद में और किसके लिए भेजी गई है।

मौलाना साद एक बार और कोरोना टेस्ट कराएंगे। मौलाना साद के वकील फूजेल अयूबी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलाना दूसरा टेस्ट कराने को तैयार हैं। उधर, मौलाना की तरफ से सवालों के गोलमोल जवाब देने को लेकर क्राइम ब्रांच पांचवां नोटिस देने की तैयारी में है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि जब तक हमारे सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक हम उन्हें नोटिस भेजते रहेंगे।

मौलाना के वकील अयूबी का कहना है कि अगर क्राइम ब्रांच चाहती है तो हम दूसरा टेस्ट भी कराएंगे। वैसे भी हम जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उनके हर नोटिस का जवाब भी दे रहे हैं। हमने उनके कहने पर ही मौलाना साद का कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version