एलजी पॉलिमर यूनिट में टैंकर से देर रात फिर से गैस के धुएं का रिसाव होने लगा है. मालूम हो इसी टैंकर से गुरुवार सुबह भी गैस रिसाव हुई थी, जिसके कारण एक नाबालिग सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग बेहोश हो गए.
विशाखापट्टनम जिले के अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद ने बताया कि टैंकर से फिर से गैस के धुएं का रिसाव हो रहा है, जहां आज स्टाइरीन रिसाव हो रहा था. एनडीआरएफ (NDRF) के साथ-साथ लगभग 50 फायर कर्मचारी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. हमने 2-3 किमी के दायरे में गांवों को सुरक्षा और सावधानी के लिए खाली करने का आदेश दिया है.
उन्होंने बताया कि मौके पर 2 फोम टेंडर सहित 10 और फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. एम्बुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं
गोपालपट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर यूनिट में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे गैस रिसाव के कारण एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कुएं में कूदने के चलते जान चली गई. एक अन्य व्यक्ति अपने घर की बालकनी से गिर गया. वहीं आस-पास के पांच गांव गैस रिसाव के चलते प्रभावित हुए हैं.