- सरकार घर वापसी की करेगी पहल
- झारखंड में फंसे लोगों की वापसी के लिए पांच सदस्यीय कांग्रेस की कमेटी गठित
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहत निगरानी समिति की बैठक कंट्रोल रूम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे। बैठक में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर एवं राज्य में गरीबों को राशन मुहैया कराने की दिशा में चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि झारखंड में कई जिलों में मजदूर एवं छात्र-छात्राएं, जो अपने घरों को जाने के लिए परेशान हैं, ऐसी स्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए सहायता करेगी। इस बाबत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन मोहन शर्मा संयोजक, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र लाल गोपी, तपेश्वर मिश्रा एवं संजय कुमार को सदस्य बनाया गया है। साथ हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करनेवालों को भी पार्टी उनके घरों तक पहुंचाने में सहायता करेगी।
कर्नाटक में प्रवासी मजदूरों को रोकने के संदर्भ में डॉ उरांव ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है। किसी की मर्जी के बगैर रोकना ठीक नहीं है। कोई बंधुआ मजदूर नहीं है। कोरोना संकट की इस घड़ी में अगर मजदूर अपने परिजनों से मिलना चाहते हैं, तो उन्हें जाने देना चाहिए और फिर वापस बुला कर काम में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संदर्भ में वहां की सरकार से बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रभारी आरपीएन सिंह से आग्रह करेगी कि केंद्र की सरकार से बातचीत की जाये। मौके पर राहत निगरानी समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू, सन्नी टोप्पो उपस्थित थे ।