रांची। प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु से लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन से झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौटे। प्रवासी मजदूरों को विभिन्न बसों से उनके संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु से हटिया पहुंचे मजदूरों की स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर को मापा गया। साथ ही इन मजदूरों को ट्रेन से उतरते वक्त जिला प्रशासन की ओर से नाश्ता और शीतल पेय पदार्थ उपलब्ध कराया गया। सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्टेशन से बाहर निकले और अपने जिले को जाने वाली बसों में बैठे।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हटिया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संबंधित जिलों के बसों में बैठा कर उनके घर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने.अपने जिला भेजने के लिए 67 बसों का इंतजाम किया गया था। वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से अलग.अलग कुल 67 बसों की व्यवस्था की गयी थी।