आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि मोदी सरकार ने वैश्विक कोरोना संकट में सबका विश्वास तो हासिल किया ही है सबकी चिंता भी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज सबको संबल प्रदान करनेवाला है। यह देश के गरीब, मजदूर, किसान, उद्योग और मध्यवर्ग सबको निराशा से बाहर निकालकर उनमें आत्मविश्वास भरनेवाला है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को घोषित किया गया केंद्र का पैकेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती तो प्रदान करेगा ही इससे शहरी गरीब तथा फुटपाथ पर ठेला-खोमचा लगाकर जीविको पार्जन करनेवाले लाखों परिवार भी लाभान्वित होंगे। अपने राज्य में जहां बड़ी संख्या में गरीब और मजदूर हैं वहां राज्य सरकार को इससे संबंधित राहत योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए।
किसानों के लिए 30 हजार करोड़ के ऋण की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए चार लाख करोड़ के ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी है। साथ ही ब्याज में छूट की सीमा को भी 31 मई तक बढ़ा दिया है। नाबार्ड की ओर से किसानों के लिए 30 हजार करोड़ के ऋण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके अतिरिक्त फसल की खरीद के लिए 6700 करोड़ की सुविधा एक सराहनीय पहल है। इसका पूरा फायदा किसानों को मिलेगा। मुद्रा शिशु लोन भी गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। मजदूरी की क्षेत्रीय विषमता को भी राज्य सरकार दूर करेगी। इसके अतिरिक्त सेल्फ हेल्प समूह की भूमिका भी संकट के इस समय में महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार आनेवाले समय में और सेल्फ हेल्प ग्रुप बनायेगी।