आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हर एक झारखंडी को घर वापस लाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। राज्य वापस आने को इच्छुक 6.85 लाख झारखंडियों को क्रमबद्ध तरीके से राज्य सरकार रेलवे एवं केंद्र सरकार से सामंजस्य स्थापित कर जल्द से जल्द लाने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार सभी श्रमिक बंधुओं का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी। किसी भी मजदूर को घबराने की जरूरत नहीं है। जो जहां हैं, वहीं रहें, सबको झारखंड सरकार घर वापसी करायेगी। इस दिशा में काम चल रहा है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। झारखंड सरकार पूरी तरह से कृतसंल्पित है कि एक-एक मजदूरों को वापस लाकर रहेंगे।
श्रमिकों का किराया वहन कर रही सरकार, आगे भी करेगी: हेमंत
Related Posts
Add A Comment