1912 में मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई। एना जार्विस एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की। उनकी कोई संतान भी नहीं थी। मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। जिसे बाद में पूरी दुनिया में मनाने की परंपरा शुरू हुई। मां भगवान का बनाया गया सबसे नायाब तोहफा है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
1941 में वुड्रो विल्सन ने एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद यह दिन आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया और इसे मई के महीने में दूसरे रविवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। हालांकि, यह अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है। जबकि यूके इसे मार्च के चौथे रविवार को मनाता है, लेकिन ग्रीस में इसे 2 फरवरी को चिह्नित किया गया है।