मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पाठा गांव में पांच मजदूरों की ट्रक के अचानक पलट जाने से मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। दरअसल, यह सभी मजदूर आम से लदे इस ट्रक से तेलंगाना के हैदाराबाद से उत्तर प्रदेश में अपने घर जा रहे थे। परंतु पाठा गांव के पास यह ट्रक पलट गया।
नरसिंहपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि आम से लदा ट्रक हैदराबाद से आगरा जा रहा था। इसमें चालक और सहचालक समेत कुल 18 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता अग्रवाल ने बताया कि घायलों में से दो लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है।

इनमें से एक को सिर में चोट है, जबकि दूसरे को जबड़े में फ्रैक्चर है।
घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इनके अलावा अन्य सभी हालत स्थिर है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version