कोल्हान के औद्योगिक और व्यवसायिक संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की है. इन लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन में मंत्री बन्ना गुप्ता से इन लोगों ने कहा कि पिछले 40 दिनों से व्यापारी वर्ग अपनी सारी देनदारी को निभाते हुए सामाजिक दायित्वों को निर्वाह कर रहा है. परंतु तमाम छोटे व्यापारी बहुत बड़े कर्ज में डूबे हुए हैं. इसके उपरांत देश के अन्य हिस्सों में सीमित मात्रा में दुकानें खुलने लग गई है. झारखण्ड में भी कई उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में व्यापारियों पर बहुत बड़ा दबाव है कि वे भी अपना कारोबार शुरू करे. खास तौर पर वैसी जगह जहां सरकार ने ग्रीन जोन घोषित किया है.

इस कार्य में हो रहा विलंब झारखण्ड की अर्थव्यवस्था एवं व्यापार को बहुत पीछे छोड़ता जा रहा है. इन लोगों ने मांग की है कि इस मांग को सरकार एक त्राहिमाम संदेश समझकर तमाम प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की कोल्हान प्रमंडल में इजाजत प्रदान करें ताकि कारोबारी अपना कारोबार चला सके. इस प्रतिनिधिमंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी, नितेश धुत, मानव केडिया, अनिल मोदी, दिनेश चौधरी, राजीव कुमार, विजय आनंद मूनका समेत अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ भी की और कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सजगता के कारण ही कोविड नियंत्रित है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version