बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 3036 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को जो 68 नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें अररिया के 15, मधेपुरा के नौ, सीतामढी के छह, अरवल के पांच, सारण, दरभंगा एवं कैमूर के चार—चार, सहरसा, बेगूसराय, पूर्णिया एवं औरंगाबाद के तीन—तीन, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के दो—दो, वैशाली किशनगंज, पटना, सिवान एवं नवादा के एक—एक मामले शामिल हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 218, रोहतास में 201, मधुबनी में 176, बेगूसराय में 160, मुंगेर में 148, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में 112, बांका में 106, गोपालगंज में 99, भागलपुर में 95, नालंदा में 91, पूर्वी चंपारण में 83, नवादा में 72, दरभंगा में 69, सिवान में 67, समस्तीपुर में 63, औरंगाबाद 62, वैशाली में 60, सहरसा एवं सुपौल में 57—57, गया एवं कैमूर में 53—53, मधेपुरा एवं शेखपुरा में 52—52, पूर्णिया में 48, भोजपुर एवं सारण में 47—47, सीतामढी में 45, पश्चिम चंपारण में 42, मुजफ्फरपुर में 41, अरवल में 39, लखीसराय एवं किशनगंज में 32—32, जमुई एवं अररिया में 29—29 तथा शिवहर में 07 मामले प्रकाश में आए हैं।

बिहार में अबतक 68262 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 918 मरीज ठीक हुए हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version