नई दिल्ली । पाकिस्तान में अबतक कोरोना वायरस के 61,227 मामले सामने आये हैं जिनमें 2076 नए मामले पिछले 24 घंटे में आये हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस खतरनाक वायरस से 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,260 तक पहुंच गई है। सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 24,206 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 22,037, खैबर पख्तूनख्वा में 8,483, बलूचिस्तान में 3,616, इस्लामाबाद में 2,015, गिलगित-बाल्टिस्तान में 651 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 219 मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 20,231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।