लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश में केवल 2 जोन होंगे, रेड और ऑरेंज. यानी कि राज्य में कोई ऐसा इलाका नहीं होगा जिससे राहत मिल सके. पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की निगाह होगी.

बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि अब इन्हीं दोनों जोन के आधार पर 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के तीसरे चरण में लोगों को छूट दी जाएगी.

प्रदेश में रविवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने उन 13 जिलों को जो ग्रीन जोन में हैं उन्हें भी ऑरेंज जोन माना है. केंद्र सरकार ने बिहार के 5 जिलों को रेड जोन में रखा है, इन पांच जिलों में मुंगेर, पटना, बक्सर, रोहतास और गया शामिल हैं.

बिहार सरकार ने कहा है कि इन सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारी हालात को देखते हुए ये तय करेंगे कि किन-किन व्यावसायिक गतिविधियों में छूट दी जाएगी.

केंद्र सरकार के मानदंडों के हिसाब से ऑरेंज जोन में आने वाले सभी जिलों में सोमवार से सभी प्रकार के निर्माण कार्य की इजाजत दी गई है. इन जिलों में सभी प्रकार के उद्योगों को भी चलाने की इजाजत दी गई है.

राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को 21 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 503 तक पहुंच गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version