राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार को असद कैसर की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद स्पीकर असद कैसर ट्विटर ने पर लिखा, ‘मैंने खुद को क्वारंटीन में रखा है. मैं पूरे देश से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं.’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असद कैसर ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की थी. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अपने घर पर सेल्फ-क्वारंटीन में हैं.