जमशेदपुर अभिभावक संघ एक बार फिर से जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां संघ के प्रतिनिधियों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर जिले की निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को परेशान किए जाने संबंधी मामलों से अवगत कराया गया. आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के इस दौर में अभिभावकों का बुरा हाल है, लेकिन अभी भी शहर के निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों को स्कूल का फीस जमा कराने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इसके अलावा स्कूली वैन चालक भी अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. जबकि राज्य के शिक्षा मंत्री और जैक काउंसिल की ओर से जिला शिक्षा विभाग और निजी शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश जारी किया गया है कि लॉक डाउन की अवधिमें निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाएं. बावजूद इसके जमशेदपुर के निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. वैसे इसको लेकर अभिभावक संघ लगातार आंदोलित है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है, वैसे कुल मिलाकर निजी स्कूलों की मनमानी का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. खासकर मध्यम वर्ग के अभिभावकों का सबसे बुरा असर देखा जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version