नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 में आज पहली बार यात्री ट्रेनें नई दिल्ली से रवाना हो रही हैं। यात्री रेल सेवाओं की धीरे-धीरे खोलने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया था। इसी के तहत रेलवे की 15 जोड़ी ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होने के कुछ ही देर में सारी टिकटें बिक गईं। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला पीपीई किट में नजर आई। महिला ने बताया कि बेटी की डिलीवरी के कारण उन्हें दिल्ली के लिए इमर्जेंसी में निकलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि कही गाड़ी मिले न मिले, इसलिए वह जल्दी नही निकल गईं और 10 बजे ही स्टेशन पहुंच गई मुंबई सेंट्रल। जबकि ट्रेन वहां से शाम 5 बजे रवाना होनी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version