शराब खरीदने के लिए लग रही लंबी लाइन को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में शराब की आॅनलाइन बिक्री के लिए याचिका दाखिल की गयी है। इस याचिका में आप सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए शराब की आॅनलाइन बिक्री शुरू करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
इसमें दलील दी गयी है कि राजधानी में इस सप्ताह शराब की बिक्री शुरू होने के बाद से लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए जिसका परिणाम काफी भयावह हो सकता है। संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
याचिका में एक विकल्प के तौर पर शराब की दुकानों में टोकन व्यवस्था शुरू करने का आग्रह भी किया गया है जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इस याचिका पर 11 मई को सुनवाई की संभावना है।