रांची. अमरेंद्र कुमार, झारखंड में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 4 रुपए महंगा हो सकता है, क्योंकि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने वाली है। इससे संबंधित प्रस्ताव को वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक सारी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए नई दरें लागू कर दी जाएंगी। प्रस्ताव में दर का संतुलन ऐसा रखा जा रहा है कि सरकार को राजस्व भी आए और पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों से अधिक भी न हो। सालाना 350 करोड़ अतिरिक्त राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से पेट्रोल में 3% तक वैट बढ़ाने और डीजल में न्यूनतम वृद्धि दर की सीमा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। राज्य में अभी पेट्रोल-डीजल पर 22% वैट है। इसमें पेट्रोल पर 22% टैक्स या 15 रु./लीटर जो भी ज्यादा होगा, वही उपभोक्ताअों से वसूला जा रहा है। डीजल में 22% टैक्स या 8.37 रुपए दोनों में जो भी प्रति लीटर ज्यादा है, वही लिया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version