कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक लाइफलाइन बन कर उभरती हुई नजर आ रही है। केंद्र सरकार ने दावा किया है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक किसानों के खाते में 19,100 करोड़ रूपये की राशि बांटी जा चुकी है। सरकार के मुताबिक 24 मार्च से 9.55 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचा है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस दौरान सरकार ने किसानों को बीज उपलब्ध कराए हैं।

साथ ही रबी फसलों की खरीद अब भी जोर शोर से जारी है। उन्होंने दावा किया है कि मानसून में इस बार किसान 34.87 लाख हेक्टेयर जमीन पर चावल की बुआई करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया 12.82 लाख हेक्टेयर जमीन पर दालों का उत्पादन शुरू हो गया है। जबकि तिलहन में करीब 9.28 लाख हेक्टेयर की जमीन पर फसल की तैयारी चल रही है।

साथ ही रबी फसलों की खरीद अब भी जोर शोर से जारी है। उन्होंने दावा किया है कि मानसून में इस बार किसान 34.87 लाख हेक्टेयर जमीन पर चावल की बुआई करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया 12.82 लाख हेक्टेयर जमीन पर दालों का उत्पादन शुरू हो गया है। जबकि तिलहन में करीब 9.28 लाख हेक्टेयर की जमीन पर फसल की तैयारी चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version