हापुड़ । एक बार फिर स्थानीय पुलिस का मानवतावादी और संवेदनशील चेहरा सामने आया है। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने आश्रय स्थल में रखे गए एक मजदूर के पुत्र का जन्मदिन मनाकर सिद्ध कर दिया कि पुलिसकर्मियों के अन्दर भी दिल होता है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने मजदूर के पुत्र के जन्मदिन पर केक पहुंचा कर उसकी भावनाओं का सम्मान किया।
आजमगढ़ निवासी देवदीन अपने 11 वर्षीय पुत्र आशीष के साथ पैदल ही दिल्ली से आजमगढ़ जा रहा था। जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर पुलिस ने उसे रोककर छिजारसी स्थित आश्रय स्थल में पहुंचा दिया। बुधवार को आशीष का जन्मदिन था। वह अपने पिता से उसका जन्मदिन मनाने की जिद करने लगा। पिता ने परिस्थितियों का हवाला देते हुए अपनी असमर्थता प्रकट की। पुत्र द्वारा बार-बार जिद किए जाने पर देवदीन ने 112 नंबर पर फोन काॅल कर अपने पुत्र की जिद का जिक्र किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल केक का प्रबंध किया और अपर पुलिस अधीक्षक स्वयं वह केक लेकर आश्रय स्थल पहुंचे और आशीष का जन्मदिन मनाया गया। पुलिस के इस मानवतावादी कार्रवाई के बाद आशीष के पिता देवदीन ने जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें 112 फोन नंबर के माध्यम से सूचना मिली थी कि छिजारसी स्थित आश्रय स्थल में मौजूद आजमगढ़ निवासी एक बच्चा अपने जन्मदिन पर केक के लिए जिद कर रहा है। पुलिस ने बच्चे की भावना को समझते हुए आश्रय स्थल पर केक पहुंचा कर उसका जन्मदिन मनाया। केक देख कर बच्चा खुशी से झूम उठा। वह स्वयं केक लेकर गए थे और जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चे को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version