रांची। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के छह जिलों से विदेशी नागरिकों का ब्योरा मांगा है। इन जिलों में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर व कोडरमा शामिल हैं। इन जिलों के उपायुक्त व एसएसपी-एसपी को लिखे पत्र में पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने वैसे विदेशी नागरिकों की सूची मांगी है, जो एक फरवरी 2020 से 23 मार्च 2020 के बीच आये हैं। ऐसे विदेशी नागरिकों का नाम, पता का सत्यापन, यात्रा विवरणी व स्वास्थ्य जांच आदि कराने को कहा गया है।

गौरतलब है कि तब्लीगी जमात में शामिल विदेशी नागरिकों पर पूर्व में ही केस दर्ज हो चुका है। इनपर वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। अब इनके अतिरिक्त अन्य कोई विदेशी नागरिक जो कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के चलते फंसे हैं, उन्हें वहां से निकालने की तैयारी है। इसी वजह से केंद्र से सभी राज्यों से उनकी सूची मांगी है, जिसके आधार पर यह ब्योरा जुटाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version