कहने को तो कहा जाता है कि बॉलीवुड में कपूर और खांन का ही दबदबा है और यह बात सच भी है। लेकिन इसी बीच एक रिसर्च से पता चला कि बॉलीवुड में इन्हें छोड़ दो ऐसे नाम है जिन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

एक रिसर्च के अनुसार इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा और सनी लियोनी को सर्च किया गया है। रिपोर्ट की बात करें तो डेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया गया है। अगर SEMrush की  रिपोर्ट की माने तो प्रियंका चोपड़ा को गूगल पर 39 लाख बार इंटरनेट पर सर्च किया गया है। जिस कारण वह इस लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं।

दूसरे नंबर पर एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम आता है। सनी अपने बोल्ड लुक से हर किसी को अपना दीवाना बनाती हैं और उनकी हर फोटो वायरल रहती है। ऐसे में उनका इंटरनेट पर ज्यादा सर्च होना लाजिमी बात है। रिपोर्ट के मुताबिक सनी को 31 लाख बार सर्च किया गया है.

वहीं कैटरीना कैफ तीसरे नंबर पर आती है। कैटरीना को भी उनके चाहनेवालों ने इस लॉकडाउन में काफी मीस किया है और उन्हें 19 लाख बार सर्च किया है। कैटरीना आज कल सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हो गयी हैं।

मेल स्टार्स की बात करें तो सलमान खान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। रिपोर्ट की माने तो सलमान को 21 लाख बार सर्च किया गया था। अब अभिनेत्रियों की तुलना में तो ये आकड़ा कम है, लेकिन मेल स्टार्स में सलमान ने पहला स्थान हासिल किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version