पटना
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 85 कोरोना के मामले सामने आये है। इसी के साथ अब बिहार में मरीजों की कुल संख्या 700 के पार पहुंच गयी है। जो बिहार सरकार के बड़ी चुनौती बनती जा रही है। एक ओर सीमित संसाधन और दुसरी ओर प्रवासीयों का आना। 4 मई से अब तक 85 प्रवासियों में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बिहार में एक मई से अब तक करीब एक लाख से ज्यादा प्रवासी लोगों की वापसी हुई है। अगले कुछ दिनों में करीब 85 हजार और लोगों की वापसी का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने और उनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग सरकार के लिए बड़ा चैलेंज होगा।