मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं उनके अंतिम संस्कार में परिवार के कई लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड के कई सितारे नहीं पहुंचे थे. सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. अब कपूर फैमिली ने ऋषि के लिए घर पर प्रार्थना सभा रखी, जिसकी तस्वीर सामने आई है.
तस्वीर में नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों के चेहरे पर गहरी उदासी दिख रही है.