आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रिम्स रांची के प्रांगण में सभी कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। फूलों से स्वागत किया गया साथ ही साथ सभी की आरती उतारी गयी। संघ परिवार से जुड़ी महिलाओं ने डाक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों की आरती उतारी। बातचीत करते हुए रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने कहा कि आरएसएस ने जो सम्मान दिया है उसका बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता है। महानगर कार्यवाह धनंजय सिंह, विभाग सेवा प्रमुख कन्हैया, अक्षय प्रसाद भी थे। स्वयं सेवक संघ परिवार की कुमुद झा, कल्पना मिश्रा के साथ अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version