रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने गुरुवार को कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि वह पृथकवास में रहेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ”मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ हैं।” बता दें कि रूस में पीएम के पृथकवास में रहने के दौरान प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तीन का कार्यभार संभालेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे।