नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और मिस्टर वॉल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की काफी मदद की है। उन्होंने बताया, ‘सचिन तेंडुलकर और द्रविड़ ने मेरे करियर को संवारने में काफी मदद की है। मैदान और मैदान के बाहर इन दोनों महान क्रिकेटरों से मैं मदद लेता रहा हूं। दोनों ही खिलाड़ी मेरे रोल मॉडल हैं।’
राहणे ने वनडे डेब्यू (सितंबर 2011) और टी-20 इंटरनैशनल डेब्यू (अगस्त 2011) में द्रविड़ के साथ प्लेइंग-XI में किया था, जबकि 2013 में सचिन के साथ टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम’ को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात कीं। मॉडर्न क्रिकेट का राहुल द्रविड़ कहे जाने पर रहाणे कहते हैं, ‘राहुल द्रविड़ जैसे महान से तुलना होना सुखद अहसास है। वह मेरे कोच रहे हैं और रोल मॉडल भी हैं।’