एडवोकेट प्रतीक शर्मा ने ट्विट कर पूछा है कि इसका दंड कौन भुगतेगा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आजाद सिपाही में सोमवार को रांची में चलता है स्पेशल ब्रांच का समानांतर कार्यालय शीर्षक से छपी खबर को जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रिट्विट किया है। इस खबर को ट्विट करते हुए प्रतीक शर्मा ने सवाल किया था कि झारखंड सरकार में खुफिया विभाग का अवैध आॅफिस चलाकर जासूसी करने का जो आरोप सरयू राय ने लगाया था वह पुलिस की विशेष शाखा की जांच में सही साबित हो गया। जांच की रिपोर्ट मुख्यमंत्री और डीजीपी को सौंप दी गयी है। इसके लिए दंड कौन भुगतेगा। गौरतलब है कि आजाद सिपाही ने खबर छापी थी कि कांके रोड स्थित सीएम हाउस के पास स्पेशल ब्रांच का एक समानांतर कार्यालय बहुत दिनों से चल रहा है। यहां दस कंप्यूटर और इतने ही तकनीशियन काम करते हैं। यहां नेताओं और बिल्डरों के फोन के प्रिंट आउट निकाले जाते थे। खबर में यह भी था कि रघुवर सरकार नेताओं की जासूसी कराती थी। इसी खबर को सरयू राय ने रिट्विट किया है।
क्या बाबूलाल इस गैर कानूनी कार्य की जांच की मांग करेंगे वहीं झामुमो प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने रांची में चल रहा था स्पेशल ब्रांच का अवैध दफ्तर खबर को ट्विट कर पूछा है कि आदरणीय बाबूलालजी आपको भी पूर्व की रघुवर दास सरकार ने इस दायरे में रखा होगा। झारखंड पूछता है कि क्या आप इस गैरकानूनी कार्य की जांच की मांग करेंगे। |