शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी पर बेहद ही विवादित बयान देते हुए कहा कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है. अफरीदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वो बीमारी मजहब की बीमारी है.
शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो कह रहे हैं, ‘वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी. मोदी ने कश्मीर में सात लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं. इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.’
ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पीएम मोदी पर विवादित बयान देना उनकी आदत सी हो चली है. हाल ही में अफरीदी ने कहा था कि जबतक पीएम मोदी सत्ता में हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरू नहीं हो सकती. शाहिद अफरीदी ने कहा था, ‘जब तक मोदी सत्ता में हैं, मुझे नहीं लगता कि भारत हमारे साथ क्रिकेट खेलेगा. हम सभी जानते हैं कि मोदी क्या सोचते हैं. भारत-पाकिस्तान के संबंध सिर्फ एक इंसान की वजह से खराब हुए हैं.’