आजाद सिपाही संवाददाता
सिमडेगा। अंतराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंच नर्सों को सम्मानित किया। मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सभी नर्सों को नर्सिंग डे की बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग मात्र एक करियर ही नहीं, बल्कि एक श्रेष्ठ एवं पवित्र कार्य है। नर्स को मरीजों की लगातार देखभाल करनी होती है तथा डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाओं को बताए गए समयानुसार देनी होती है। नर्से उन रोगियों की भी सहायता करती हैं, जो किसी कारणवश सामान्य जिंदगी नहीं जी सकते हैं। साथ ही ये रोगियों को किसी लंबी बीमारी की स्थिति में उनके पुन: सामान्य जीवन की तरफ लौटने में मदद करती हैं। आज कोरोना वैश्विक महामारी में नर्सों का योगदान कहीं अधिक बढ़ गया है। ये अपनी जान की प्रवाह किये बिना ही घरों से बाहर निकलकर लोगों की सेवा कर रही हैं। इनके जज्बे को कोटि कोटि नमन। वहीं कोलेबिरा विधायक श्री कोंगाड़ी ने कहा कि फलोरेंस नाईटिंगल ने मानवता और नर्सिंग के लिए बहुत कुछ किया। वे बचपन से ही गरीबों और बीमार लोगों की सेवा करने में अपनी जीवन बिता दी। इसलिए उसे लेडी आॅफ द लैम्प कहा जाता है। उन्होंने फ्लोरेंस नाईटिंगल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलकर रोगियों की सेवा करने की बात कही। वहीं एनआरएचएम एएनएम/जीएनएम संघ की जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा ने भी सभी नर्सों को बधाई दी है। मौके पर सीएस डा. पीके सिन्हा, डीएस डा. राजू कच्छप, डीडी सिंह, कांग्रेसी नेता बिरेन्द्र तिर्की, डेविड तिर्की, मोरिश खेस, रावेल लकड़ा सहित कई एएनएम उपस्थित थी।