आजाद सिपाही संवाददाता
खूंटी। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर खूंटी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का 25 सदस्यीय दल ने खूंटी सदर अस्पताल जाकर वहां कार्यरत 55 नर्सों को शुभकामनाएं दीं और लोगों की नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार जताया। चेंबर के सदस्यों ने नर्सों के सम्मान में कई मिनट तक तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। चेंबर के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जिस प्रकार नर्सों ने काम किया है, वह प्रशंसनीय है। सचिव ज्योति सिंह ने कहा कि खूंटी को कोरोना मुक्त रखने में नर्सों का बहुत बड़ा योगदान है। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जिस तेजी से फैली है और हमारी नर्सें खुद को जोखिम में डालकर जिस जिम्मेवारी से काम कर रही हैं, उसके लिए पूरा खूंटी उनका आभार व्यक्त करता है। सीएस ने कहा कि उम्मीद है कि वे ऐसे ही समर्पण भाव से आगे भी काम करती रहेंगी। चेंबर अध्यक्ष व सचिव ज्योति सिंह ने नर्सों के बीच जाकर उन्हें उपहार स्वरूप उपयोगी सामग्री सम्मान स्वरूप दी। उन्होंने कहा कि आप सच में कोरोना वॉरियर्स हैं। आप पर हमें नाज है। आप ही के वजह से हम खूंटी वासी सुरक्षित बचे हुए हैं। इसके लिए हम आपका धन्यवाद देते हैं। सम्मान पाने वाले प्रमुख नर्सों में दीपा कुमारी, सुनीता गुड़िया, हीरामणि नाग, सुमित्रा कश्यप, प्रिया कश्यप, अनिमा एक्का सहित 55 नर्सें शामिल थीं। कार्यक्रम में प्रशांत भगत, रवींद्र सिंह, सुरेश मिश्रा, संतोष गुप्ता, विकास गुप्ता, रितेश जयसवाल, जनार्दन कुमार, पंकज भगत, नितेश भगत, विवेक प्रसाद, निरंजन प्रसाद, सुनील गुप्ता, नीरज मिश्रा, विनीत शर्मा, संदीप साहू, बाबूलाल साह, बजरंग बेहती, रवि शंकर चौधरी, तपेश्वर साहू आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version