सोनारी ऐरोड्राम बाजार से आगे जयकरण गली के पास यह घटना घटी है, जिसके बदल में स्वर्गीय डॉ शंकर लाल शर्मा का क्लिनिक भी है. डॉ शर्मा की कई साल पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी गली में डॉ शर्मा हत्याकांड में शामिल रहे अपराधियों द्वारा लगातार नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिसको लेकर ही गोली चलने की बात सामने आयी है. चूंकि, गोली चलाने और जिस पर गोली चला, वे दोनों आपस में ही लड़ाई लड़ रहे थे तो दोनों ही पक्ष भाग चुका है और किसी ने पुलिस को शिकायत तक नहीं की है, जिस कारण मामला को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. सोनारी में गोली चलने की घटना शाम करीब 4 बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कई बार शिकायत की है कि शंकर मेडिकल के पास कई तरह का नशा का कारोबार हो रहा है. लेकिन नशा के कारोबार को नहीं रोका गया. अलबत्ता यह फलता-फूलता रहा. हालात यह है कि हर दिन वहां गाली गलौज और मारपीट होती है. घनी आबादी होने की वजह से वहां की महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है और लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है. इसको लेकर अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उस इलाके में नशे के सामान, ड्रग्स, चरस, गांजा के अलावा नशे का टैबलेट तक मिल रहा है, जिसकी गिरफ्त में युवा वर्ग आ रहे है. सोनारी में नयी महिला थानेदार ने कमान संभाला है. इस पूरे कारोबार में पुलिस के कुछ लोग भी शामिल है, जिनको हर दिन का पैसा मिल रहा है, जिस कारण बेखौफ होकर यहां कारोबार चल रहा है.
सोनारी में अपराधियों ने चलायी गोलियां, बाल-बाल बचा युवक
Related Posts
Add A Comment