रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि रांची कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। हिंदपीढ़ी भी जल्द कोरोना मुक्त होगा। इसे लेकर लोग बातें करते हैं, लेकिन रांची और हिंदपीढ़ी जल्द ही कोरोना से मुक्त हो जायेंगे। सीमित संसाधनों में हम बेहतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पूरी नजर है कि किन इलाकों में और किस क्षेत्र में रियायत दी जाये। कई ऐसे इलाके हैं जो ग्रीन से आॅरेंज जोन में परिवर्तित हो जा रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार सोच समझकर निर्णय लेगी।

कहा कि हमने पहले ही कहा था कि झारखंड में समस्या तब बढ़ेगी जब प्रवासी लौटेंगे। प्रवासी हर तरह का उपाय कर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हाइवे पर भी दाल भात केंद्र खुले रहें और लोगों को पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो। अधिकारियों यह भी निर्देश दिया गया है कि पैदल चल रहे लोगों को गाड़ियों की सुविधा देकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाये। दूसरे राज्यों लोगों के लिए उनके स्टेट के नोडल आॅफिसर से बात कर गाड़ी की व्यवस्था करायी जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version