रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लातेहार के हेसातू गांव में पांच वर्षीय बच्ची की हुई मौत की घटना शर्मनाक है। यह राज्य सरकार के उन दावों पर तमाचा है, जिसमें सरकार भूख से किसी की मौत नहीं होने का दंभ भरती है। यह दुखद है कि प्रशासन इस मौत की कोई और वजह बता रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार में पांच और बच्चे हैं जो कुपोषण के शिकार हैं। ऐसे में सरकार बहानेबाजी छोड़े और सच्चाई स्वीकार करे। सरकार पीड़ित परिवार को अविलंब उचित मुआवजा दे। वहीं कुपोषित बच्चों के इलाज की सारी जिम्मेवारी भी सरकार उठाए। राज्य सरकार का दो माह पहले बोकारो जिले के भूखल घासी की भूख से हुई मौत के मामले में कोई सबक नहीं लेना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।
लातेहार में बच्ची की मौत की घटना शर्मनाक : बाबूलाल
Previous Articleजल्द हिंदपीढ़ी होगा कोरोना मुक्त: हेमंत सोरेन
Next Article तेज बुखार में स्नान करने गयी निम्मी की मौत