बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र नारायणपुर स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना मिलने पर पिुड्राजोरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि नमाज अदा करने के लिए लगभग एक सौ की संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अभी लॉकडाउन लगा हुआ है, इसलिए भीड़ लगाना सही नहीं है। इसी दौरान असामाजिक तत्व द्वारा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। माहौल को बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त जगह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
घटना की सूचना मिलने पर चास एसडीपीओ भगवान दास और चास बीडीओ संजय शांडिल्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Previous ArticleMaruti Suzuki ने लॉन्च किया ‘Buy-Now-Pay-later Offer’
Next Article कुएं में मिले बिहार-बंगाल के 9 मजदूरों के शव
Related Posts
Add A Comment