एक्ट्रेस सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ लॉस एंजिल्स पहुंच गई हैं. कोरोना वायरस महामारी की बढ़ोत्तरी को देखते हुए उन्हें लगता है कि वे यहां ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गार्डन की सीढ़ियों पर बैठी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में उनके बच्चे बेटी निशा और बेटे नोआह और आशेर बैठे हुए हैं.
मुझे और डेनिएल को यह मौका मिला कि हम अपने बच्चों को वहां ले जाए जहां ये कोरोना के खिलाफ सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. हमारे घर से दूर घर, लॉस एंजिल्स में हमारा सीक्रेट गार्डन है. मुझे पता है कि मेरी मां चाहती होंगी कि मैं ऐसा करूं. मिस यू मॉम. हैप्पी मदर्स डे.
डेनियल वेबर ने उनके अमेरिका पहुंचने की पुष्टि की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके नीचे लिखा, ‘क्वारंटाइन पार्ट 2. इतना बुरा भी नहीं है. ‘ वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,’नए वाइब्स के साथ बेहतर हो रहा हूं.