रांची. पति और 4 साल के बेटे की हत्या कर रविवार को फरार होने वाली महिला का शव सोमवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि तीनों की किसी ने हत्या की है या फिर महिला ने ही हत्या कर खुद सुसाइड किया है।

बताते चलें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू काॅलाेनी में सुषमा गुड़िया (37) पर अपने चार साल के बेटे अमित गुड़िया और पति लुकस गुड़िया (40) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का आरोप है। महिला हत्या के बाद दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हाे गई थी। आसपास के लाेगाें ने जब दरवाजे के नीचे से खून बहता देखा ताे अंदर गए। वहां बिस्तर पर अमित का खून से लथपथ शव पड़ा था। लुकस जमीन पर गिरा हुआ था। उसकी सांसें चल रही थीं। लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी ताे हटिया एएसपी विनीत कुमार और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह माैके पर पहुंचे। लुकस काे तत्काल रिम्स भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी माैत हाे गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version