पंजाब और महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु तीसरा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्र द्वारा दिशानिर्देश जारी करने से पहले ही इन राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है जिसमें कहा गया है सि चेन्नई समेत राज्य के 12 जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी.