कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच उन्हें अपने रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों के लिए सरकार का मुंह देखना पड़ रहा है।

इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लिए मकान किराये पर देने की योजना बनाई है।

इसके लिए कवायतें शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को किराए के मकानों के निर्माण हेतु प्रस्ताव देने को कहा है।

ये भी कहा गया है कि जो पहले से बने हुए और खाली पड़े मकान हैं उन्हें मामूली किराए पर गरीबों को दिया जाएगा।
दरअसल, दूसरे राज्यों में फंसे गरीब और मजदूर वर्ग को अब उनके किराये के मकानों से निकाला जा रहा है। ऐसे में यूपी के मजदूर और गरीब परिवारों के लिए सरकार ने यह सुविधा देने का ऐलान किया है।
इस बारे में वित्त मंत्री ने गरीबों के लिए सस्ते हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (एआरएचसी) योजना की भी शुरूआत की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version